नई दिल्ली. व्हाट्सएप ने इस साल अब तक कई नए फीचर्स पेश किए हैं. अब कंपनी एक ने एक और नया फीचर पेश किया है. इस बार लाइव लोकेशन शेयर करने वाला फीचर पेश किया गया है.
व्हाट्सऐप में पहले से लोकेशन शेयर करने की सुविधा रही है. लेकिन यह स्टेटक और किसी खास लोकेशन का होता था. लाइव लोकेशन पूरी तरह से आपके मूवमेंट के साथ बदलता रहेगा. लाइव लोकेशन की मदद से आप अपनी लोकेशन चैट में शेयर कर सकते हैं. और चैट के पार्टिसिपेंट अब आपका रियल टाइम लोकेशन देख पाएंगे, जैसे-जैसे यह मैप पर अपडेट होगा.
ऐसे भेजें अपनी लाइव लोकेशन
जिस व्यक्ति के साथ लोकेशन साझा करना चाहते हैं उसके चैट बॉक्स में जाएं और नीचे की तरफ दिए गए अटैच आइकन पर क्लिक करें.
लोकेशन नाम के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी जिसमें लोकेशन साझा करने के दो विकल्प दिखाई देंगे. लाइव लोकेशन भेजने के लिए ऊपर वाले विकल्प का चुनाव करें.
इसके बाद आपके सामने आखिरी विकल्प आ जाएगा जो तीसरा विकल्प है उसमें सेंड वाले विकल्प पर क्लिक करके लाइव लोकेशन भेज सकते हैं.
कंपनी ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक का विकल्प दिया है.
अगर यूजर 15 मिनट का विकल्प चुनता है तो सामने वाले यूजर के पास लाइव लोकेशन पहुंचने के 15 मिनट बाद उसे खुद ब खुद भेजने वाले यूजर की लाइव लोकेशन दिखनी बंद हो जाएगी. लाइव लोकेशन शेयरिंग को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसे दुनिया भर में रिलीज कर दिया जाएगा.
अब दोगुनी स्पीड से चलेगा Mozilla का नया Firefox
लम्बे इंतजार के बाद मोटोरोला ने लॉन्च किया यह टैब
अब पॉर्न साइट्स से बचाएगा यह अनोखा ऐप