Whatsapp पर चैट करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है

Whatsapp पर चैट करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है
Share:

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली मैसेजिंग ऐप्प व्हाट्सएप्प लेकर आया है, अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स जिसके जरिए अब बिना नंबर सेव किए हम किसी से भी बात कर सकते है. हाल ही में कुछ सालों से देखा जाए तो व्हाट्सएप्प दुनिया का सबसे अच्छा मैसेजिंग ऐप्प बन चूका है. वहीं करोड़ो लोग रोजाना व्हाट्सएप्प का रेगुलर उपयोग करते है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए व्हट्सएप्प आए दिन अपने यूजर्स को फीचर के रूप में नए-नए तोहफें देते रहता है. 

व्हाट्सएप्प के लांच किए गए इस फीचर का नाम है 'क्लिक टू चैट' , व्हाट्सएप्प में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं था जिसके जरिए बिना नंबर सेव किए किसी भी कांटेक्ट से बात की जा सके, इस कारण कई बार यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसपर अब व्हाट्सएप्प ने काम कर लिया है. अब आपका काम सिर्फ एक लिंक पर हो जाएगा. 

कैसे बनाए लिंक: लिंक बनाने के लिए https://api.whatsapp.com/send?phone= का इस्तेमाल करें और उस कॉन्टैक्ट का फोन नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में डालें. गौर करें फोन नंबर डालने के दौरान 0, ब्रैकेट या डैश नहीं होने चाहिए. उदाहरण के लिए Use: https://api.whatsapp.com/send?phone=9977748877. गलती से भी इस तरह नंबर न डाले https://api.whatsapp.com/send?phone=+089-(997)7748877.

मिस्त्र में एक महीने के लिए बंद हुआ यूट्यूब

अब रिमूव कर सकेंगे Whatsapp से अपने एडमिन को

अब मोबाईल बताएगा मौसम का मिजाज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -