हिंदू धर्म में लगभग सभी लोग नियमित रूप से भगवान् की पूजा करते है, पर कुछ लोगो को भगवान् की पूजा करने के सही नियमो का ज्ञान नहीं होता है, जिसके कारण उनको उनकी पूजा का सही फल नहीं मिल पाता है, आज हम आपको भगवान् की पूजा के कुछ नियमो के बारे में बताने जा रहे है जिनका पूजा करते वक़्त ध्यान रखना ज़रूरी होता है,
1- कुछ लोग पूजा में सफ़ेद चावलों का प्रयोग करते है पर हम आपको बता दे की पूजा में हमेशा पीले चावलों का प्रयोग करना चाहिए, चावलों को हल्दी में डालकर पीला कर ले उसके बाद ही इन्हे पूजा में प्रयोग करे, इसके अलावा कभी भी खंडित चावलों से भगवान् की पूजा नहीं करनी चाहिए.
2- पूजा में पान के पत्ते का भी प्रयोग किया जाता है, पर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की कभी भी केवल पान के पत्ते को भगवान् को ना चढ़ाये, हमेशा पान के पत्ते के साथ सुपारी को भी भगवान् को अर्पित करना चाहिए. पान का पत्ता कही से कटा फटा नहीं होना चाहिए,
3- अगर आप नियमित रूप से सुबह शाम भगवान् के सामने घी का दीपक जलाते है तो इससे आपके घर के सभी वास्तुदोष दूर हो जाते है.
4- आप पूजा करते वक़्त जिस आसन पर बैठते है उसे कभी अपने पैरो से नहीं खिसकना चाहिए, इसे हमेशा हाथो से ही खिसकाए.
शनिदोष को दूर कर सकता है नारियल
इस उपाय को करने से प्रसन्न हो जाएगी माँ लक्ष्मी
कुंडली के दोषो को दूर करते है ये उपाय