साल के अंत में किन कंपनीयो टेबलेट फ़ोन आ सकते है?

साल के अंत में किन कंपनीयो टेबलेट फ़ोन आ सकते है?
Share:

टेक्नोलॉजी जगत में 2016 से लगाकर 2017 में स्मार्टफोन फ़ोन इतने लांच हुये की शायद ही किसी एक इंसान को उन सारे स्मार्टफोन के नाम याद होंगे. लेकिन ऐसा लगता है आने वाले साल में बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन्स या टेबलेट फ़ोन का चलन बढ़ जाये क्योकि पिछले दो दिनों से दो बड़ी कंपनियों ने अपने टेबलेट वेरिएंट्स फ़ोन दिये है.

इन कंपनीयो में शामिल साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग एव चीनी कंपनी आसुस जिन्होंने अपने बड़े स्क्रीन के फ़ोन यानि टेबलेट को मार्केट में उतरा है. 

सैमसंग : नोटबुक 9 प्रो टेबलेट  लांच 31 मई  
आसुस : आसुस जेनपैड 3s 8.0 लांच 30  मई    

अब देखना यह है की प्रतिस्पर्धा के दौर में किस कंपनी के द्वारा नया टेबलेट फ़ोन को मार्केट में लाया जायेगा. आपको क्या लगता है 2018 बड़े स्क्रीन के स्मार्टफोन का युग लेकर के आयेगा. या अब से टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन से ज्यादा टेबलेट नाम कमाने वाले है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

LG G 6 पर 10,000 रूपये का डिस्काउंट, यहाँ से ले स्मार्टफोन !

भारत और पाकिस्तान मैच के एक दिन पहले बिकेगा ओप्पो एफ 3 !

ओप्पो एफ 3 का लिमिटेड ब्लैक एडिशन भारत में लांच हुआ !

ओप्पो आर 11 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा.

ओप्पो के नये स्मार्टफोन का टीजर सामने आया !

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -