COAI के द्वारा बताया गये, नये आंकड़ों के आधार पर देश में मोबाइल यूजर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. देश के दिसंबर 2016 की बाद करे तो 56.8 लाख यूजर की संख्या बड़ी है. वैसे देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रणाली के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा.
मार्च 2017 के अंत तक मोबाइल धारको की संख्या 89.52 करोड़ के पार पहुंच गयी है. इस संख्या तक पहुंचने का श्रेय देश की बड़ी दूरसंचार प्रणली सहित अन्य 7 कम्पनियो का भी है. वैसे देखा जाए तो जिओ के आने के बाद भी संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.
भारतीय एयरटेल की बात की जाय तो 30 लाख नये ग्राहक बनाये गये. वैसे कुल ग्राहकों की संख्या 27.36 करोड़ हो गयी है. एयरटेल की हिसेदारी भी बढ़कर 33.25 प्रतिशत हो गयी है.
वोडाफ़ोन के ग्राहकों की संख्या 20.90 करोड़ एव आईडिया सेल्युलर के 19.53 करोड़ रही है. रिलाइंस जियो के ग्राहकों की कूल संख्या 7.21 करोड़ रही है. टेलीनॉर के ग्राहकों की संख्या में 11.3 लाख घटी है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Jio अब फ्री नहीं रहा तो जाने Plans
BSNL का SSS ऑफर लांच, अब होगा असली मुकाबला!
Jio सा कुछ खास है इन 3 टेलीकॉम कंपनी के ऑफर में
BSNL Job : 2510 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि