आज की दौड़ भाग भरी जिन्दगी में समय निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है यहाँ तक कुछ लोग नींद भी अच्छे से नहीं ले पाते है और इस कारण हमेशा तनाव महशूस करने लगते है, कुछ लोग तो अकारण ही नींद की वजह से परेशान रहते है जिस व्यक्ति को नींद न आने की परेशानी होती है उन्हें हमेशा तनाव में ही देखा जाता है आज हम नींद से जुड़ी कुछ बाते करेंगे और इसका उपाय बताएँगे.
जिसको भी नींद में बुरे सपने आते है या वे नींद से उठकर चौंक जाते है उन लोगो को सोने से पहले प्रतिदिन ''ऊं सा ता ना मा" नामक इस मन्त्र का जाप करना चाहिए ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आयेंगे और आपको नींद भी अच्छी तरह से आएगी.
अच्छी नींद और तनाव को कम करने के लिए "हर हर मुकुन्दे" मन्त्र का जाप करना चाहिए ऐसा आपको रोज़ सुबह करना चाहिए, इस मन्त्र का जाप करने से मन शांत रहता है और नींद भी अच्छी आती है.
संकट मोचन हनुमान के बारे में तो सभी लोग जानते है रोज़ सोने से पहले इनको याद करके सोना चाहिए और हर मंगलवार, शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर जाकर इनके दर्शन करना चाहिए, ऐसा करने से मनुष्य हर बाधा से दूर रहता है और रात में उसे कोई भी विपत्ति होती है वह दूर हो जाती है.
भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहते है इसलिए रात में सोने से पहले " ऊं गन गणपतये नम:" का जाप करना चाहिए ऐसा करने से रात में होने वाली हर समस्या दूर हो जाती है.
पति पत्नी के बीच आ जाये अगर दरार तो ऐसे करें दूर
क्या आप जानते है मौत से भी बड़ी होती है ये चीज ?
मंगलदोष का निवारण होता है लाल रंग
ये पांच गुरूवार जल्दी कर देंगे आपके हाथ पीले