ज्योतिष शास्त्र में मार्च माह का फल बताया गया है। बताया गया है कि इस माह में न केवल कश्मीर समस्या के समाधान का फिर से प्रयास होगा वहीं सीमा प्रांतों में सैन्य हलचल भी ब़ढ़ने के संकेत दिये गये है।
इसी तरह भारतीय राजनीति के क्षेत्र में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति होगी और एक दूसरे को नीचे दिखाने का भी प्रयास किया जायेगा। भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है और इस कारण फसलों को नुकसान होगा। शेयर, धातुओं और खाद्य पदार्थों में सामान्य मंदी तेजी रहने के संकेत मार्च माह के दौरान मिल रहे है जबकि देश के कुछ शहरों में जल संकट की भी निर्मित होगी। यहां उल्लेखित मार्च माह का फल फलित है अर्थात यह ज्योतिषीय दृष्टि से बताया गया है। तथापि अभी तक जितने भी मास फल बताये गये है, वे सभी सत्य साबित हुये है।
पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा - भारत
जम्मू कश्मीर में pellet gun के उपयोग को मंजूरी, पैरों पर चलेगी गन