आज पूरा देश शराब के खिलाफ खड़ा है. वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी MP में शराब बंद करने कि फ़िराक़ है. पूरे देश कि तरह इंदौर में भी शराब की दुकानों का खूब विरोध हो रहा है. इससे तंग आकर शहर के सभी शराब ठेकेदार एकजुट हो गए और कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
सभी ठेकेदारों का कहना है कि हमने जितने पैसे गारंटी के तौर पर दिए है. वे पैसे हमें वापस चाहिए. साथ ही वे यह भी कह रहे है कि शराब कि दुकाने तो सरकार की है हम तो सिर्फ लायसेंसी है. अभी इस मुद्दे का कोई निराकरण नहीं हो पाया है.
अब यह देखना काफी दिलचस्प होता है कि सरकार और शराब लाइसेंसियों के बीच जीत किसकी होती है. आइये हम आपको दिखते है ये ख़ास वीडियो.
Pak सिंगर अदनान सामी कुलभूषण मामले में पाकिस्तान पर दनादन बरसे
कंगना का 'मणिकर्णिका' का पहला Look सामने आया