रायपुर: छत्तीसगढ़ की महिला विंग ने महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर ट्रांसपोर्ट नगर चौक में सांसद डॉ. बंशीलाल महतो का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका, जिसका फ़ायदा अब कांग्रेस भी उठा रही है. विरोध का प्रदर्शन करते हुए महिला कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के शीर्ष स्तर पर दी जा रही नसीहत का उनके नेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है. खासतौर पर महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, इसका भी सलीका नहीं है.
बता दे 15 ब्लॉक में दो अक्टूबर को दंगल में बतौर अतिथि सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने कहा था कि, अब मुंबई और कोलकाता की बालाओं की जरूरत नहीं, कोरबा समेत छत्तीसगढ़ की लड़कियां व महिलाएं टनाटन हो गई हैं. हालांकि डॉ. महतो ने यह बात कहते हुए, यह भी कहा कि ऐसा हमारे खेल मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े मजाक में कहते हैं. यह बात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं को पसंद नहीं आई. जिसके बाद कल जनता कांग्रेस की महिला विंग की प्रदेश महासचिव अर्चना उपाध्याय ने ऐलान करते हुए कहा कि सांसद डॉ. महतो अपने दिए बयान पर माफी मांगे, वरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद आज टीपी नगर चौक में कार्यकर्ता जुटे और नारेबाजी करते हुए सांसद का पुतला फूंकने का प्रयास किया.
वहीं जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि भाजपा सांसद का बयान पूरी पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. राज्य के मंत्री भी खुलेआम महिला विरोधी बयान देते हैं और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने रहते हैं.
किटी पार्टी के नाम पर महिलाओ से ठगे 42 लाख रुपए