महिलाओ के नितम्भ यानी की बट्स का आकर्षक होना काफी ज़रूरी होता है. पुरुषो की नज़र महिलाओ के ब्रैस्ट के बाद यही आकर ठहरती है. कई अध्ययन में भी इस बात को साबित किया जा चूका है महिलाओ के नितम्भ उनकी खूबसूरती बढ़ाने में अहम् योगदान निभाते है.
इसी सिलसिले में एक शोध किया गया है. जिसमे दुनिया भर के प्लास्टिक सर्जन को शामिल किया गया था. इस सर्जन ने अपनी स्टडी के अनुसार, महिलाओ के बट्ट के आदर्श साइज के बारे में बताया है. इन सिरजन के अनुसार, महिलाओ के बट्ट उनकी कमर के साइज से 42.86 फीसदी अधिक होना चाहिए.
इस शोध में 35 राष्ट्रों के 450 सदस्यों और 583 सर्जन को शामिल किया गया था. इन लोगो ने ये भी बताया की इस समय अमेरिकी पॉप स्टार बेयॉन्से नोल्ज कार्टर के साइज को महिलाओ के लिए आदर्श बताया गया है.
तो ये है एयर होस्टेस की सच्चाई, देखिये मजेदार वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी खास बातें कर देंगी आपको गौरवान्वित