काबुल: भारत के साथ साथ उसके पड़ोसी देशों में भी इस वक्त शांति की कोई स्थिति नहीं दिख रही है। आए दिन होते धमाकों और गोलीबारी से जहां देश में उथल पुथल हो रही है वहीं देश सहित विदेशों की सुरक्षा चौकियों पर भी आतंकी हमले हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि हाल में अफगानिस्तान के फराह प्रांत में सुरक्षा चौकियों पर तालिबान ने हमला किया है।
भारत की आपत्ति को नज़रअंदाज़ कर पाक-चीन के बीच शुरू हुई बस सेवा
वहीं अफगानिस्तान के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि पश्चिमी फराह प्रांत में सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हुए हैं। इसके अलावा बता दें कि फराह में पुश्त कोह स्थित एक अफगान सीमा चौकी पर सोमवार को भी उग्रवादियों के हमले में 20 सैनिक मारे गए और 20 अन्य का अपहरण कर लिया गया था।
तीन माह में संयुक्त राष्ट्र को मिली 64 यौन उत्पीड़न की शिकायतें
गौरतलब है कि तालिबान हमले से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बन गया है और इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी गई है। वहीं प्रांतीय परिषद के एक सदस्य दादुल्ला कानी ने बताया कि मंगलवार की रात को उग्रवादियों ने फिर से हमला किया और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक चले संघर्ष के बाद सुरक्षा बलों ने तालिबान को पीछे हटने के लिए बाध्य कर दिया है।
खबरें और भी
यहाँ अपराधियों के मुंह में धधकता लोहा डालकर उनसे उगलवाया जाता है सच
भारतीय जूनियर टीम का बैडमिंटन में शानदार आगाज
मनुष्य की पॉटी से भरा जार लेकर मंच पर पहुंचे बिल गेट्स, हैरान हो गए लोग