वाशिंगटन: देश सहित विदेशों में भी हो रही दिन प्रतिदिन नई नई खोजों से वैज्ञानिकों ने उपलब्धियां हासिल की हैं। हाल में अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने आकाशगंगाओं की ऐसी बनावट को कैप्चर किया है जो आसमान में एक हंसते हुए चेहरे जैसा प्रतीत होता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा कहा गया है कि एएसए के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप ने आकाशगंगाओं का एक गठन देखा है जो आसमान में मुस्कुराते हुए चेहरे जैसा दिखता है।
पीटीवी ने इमरान खान से मांगी माफ़ी, निकली हैरान करने वाली वजह
वहीं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को ट्विटर पर बताया कि अंतरिक्ष में एक मुस्कुराते हुए चेहरे को छोड़कर प्रकाश के एक चाप के ऊपर दो पीले यार्बे हैं जो एक छवि को बढ़ावा दिए हैं। वहीं दूरबीन के वाइड फील्ड कैमरा 3 के साथ ली गई छवि, सभी आकृतियों, रंगों और आकारों की आकाशगंगाओं से भरी जगह का एक प्रतिरूप दिखाती है।
अंदरूनी हमले में हुई उटा के मेयर ब्रेंट टेलर की हत्या, सैनिकों को दे रहे थे प्रशिक्षण
गौरतलब है कि अंतरिक्ष में होने वाली तमाम गतिविधियों पर वैज्ञानिकों की नजर जमी होती है। वहीं टेलीस्कोप के वाइड फील्ड कैमरा थ्री से ली गई तस्वीर में सभी आकारों और रंगों की आकाशगंगाएं दिखाई दे रही हैं। यहां बता दें कि इनमें से ज्यादातर गैलेक्सी क्लस्टर एसडीएसएस जे 0952+3434 से संबंधित हैं। इसके साथ ही नासा द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पीले रंग के दो बिंदु धनुष के आकार में दिखती रोशनी के ऊपर चमकते हुए नजर आते हैं।
खबरें और भी
अमेरिका में आज मध्यावधि चुनाव, फेसबुक इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किए विवादित पेज
अमेरिकी प्रतिबंधों पर भड़का ईरान , बोला- युद्ध जैसे हालत न बनाये अमेरिका
3.35 लाख दीयों के साथ आज अयोध्या में मनेगा दिवाली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड