विश्व पुस्तक मेला आज से

विश्व पुस्तक मेला आज से
Share:

दिल्ली : राजधानी में विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान सज गया है. जो नौ दिनों तक चलेगा. उसका उद्घाटन आज होगा.इस मेले के मुख्यतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रहेंगे .इस मेले में इस बार देश-दुनिया के 800 से ज्यादा प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. जो आज  से शुरू होकर मेला 14 जनवरी तक चलेगा.
 
दरअसर नेशनल बुक ट्रस्ट और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा हर वर्ष विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार मेले का यह 26वां संस्करण है. पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को इस बार पुस्तक मेले की थीम निर्धारित किया गया है. इसके चलते मेले में पर्यावरण विषय से संबंधित किताबों का विशेष तौर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा आत्मकथा, संस्मरण, यात्रा वृत्तांत, रचनात्मक साहित्य, बाल साहित्य आदि से जुड़ी तमाम किताबें यहां मौजूद होंगी.

 मेले में पुस्तक लोकार्पण, विचार-विमर्श, लेखक संवाद जैसे सौ से ज्यादा कार्यक्रम होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की जाएगी. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे.

स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगों को मिलेगा मुफ्त प्रवेश-

स्कूल यूनीफार्म (वर्दी) में आने वाले बच्चों को मेले में प्रवेश करने के लिए कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं है. इसी प्रकार, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को भी टिकट से छूट दी गई है.

तमाम भाषाओं की किताबें मौजूद-

पुस्तक मेले में भारत की तमाम भाषाओं के अलावा दुनिया के 40 देशों के प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. 800 के लगभग प्रकाशकों द्वारा 1500 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. इस बार यूरोपीय यूनियन को मेहमान देश का दर्जा दिया गया है. इसलिए यूरोपीय भाषाओं की किताबें भी विशेष तौर पर देखने को मिलेंगी.

क्या है गुजरात परिणामो पर संघ की नाराजगी के मायने

यूपी में किसानों ने सीएम आवास के बाहर फेंके आलू

हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता होंगे मुकेश अग्निहोत्री

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -