मच्छरों के कारण तो पूरी दुनिया ही परेशान रहती है. चाहे कितना भी बचलो कहीं ना कहीं ये आ ही जाते हैं और आपका खून चूसकर ही जाते हैं, इतना ही नहीं साथ में हमें कई तरह की बीमारी भी देकर जाते हैं. छोटे-छोटे मच्छर हमें कितना परेशान करते हैं ये तो आप जानते ही हैं, लेकिन जरा सोचिये वैसे ही कोई बड़ा मच्छर आ जाये तो क्या होगा आपका. जी हाँ, आपने नहीं देखा होगा ऐसा मच्छर जैसा हम आपको बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं उसके बारे में.
Super #mosquito found in SW China's Sichuan! Giant mosquito, with 11.15-cm wing span, belongs to world's largest mosquito species pic.twitter.com/EsTLNzGlto
— China Xinhua News (@XHNews) April 24, 2018
पति को ऐसा किया Kiss कि जाना पड़ा जेल
दरअसल, चीन में एक मच्छर पाया गया है, छोटा सा नहीं बल्कि बड़ा मच्छर है ये जिसे आपने आज तक नहीं देखा होगा. चीन के सिचुआन प्रांत में कीटवैज्ञानिकों ने इस मच्छर की खोज की है जिसे सबसे बड़ा मच्छर कहा जा रा है. आप भी देख सकते हैं इसकी तस्वीर. बता दें, जब ये पंख फैलाता है तो इसका कद और आकार 11.15 सेंटीमेटर हो जाता है. जानकारी दे दें कि ये मच्छर ‘हालोरूसिया मिकादो’ प्रजाति का मच्छर है. ये मच्छर पिछले साल भी हाथ लगा था जो काफी डरावना दिखाई देता है.
इन मकड़ियों ने मचाया आतंक, जालों से ढंक दिया पूरा शहर
इसकी खास बात ये है कि ये मच्छर भले ही डरावना दिखाई दे लेकिन ये इंसान का खून नहीं चूसते. इस पर विशेषज्ञों ने बताया कि दुनिया में इस प्रजाति के जज़ारों मच्छर हैं लेकिन उनमें से कुछ ही हैं जो इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं. ये मच्छर जितने बड़े दिखाई देते हैं उतनी ही इनकी उम्र कम होती है. ये मच्छर फूल वाले पौधों के पास और इन्हें ही कहते भी हैं.
यह भी पढ़ें...