ऐसे करें बजरंगबली जी की पूजा मनोकामना होगी अवश्य पूरी

ऐसे करें बजरंगबली जी की पूजा मनोकामना होगी अवश्य पूरी
Share:

संकट को हरने वाले बजरंगबलि भगवान की जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा करता है संकट मोचन हनुमान उसके सारे संकट को हर लेते है और उसकी हर मुराद अवश्य पूरी होती है जो भी भक्त इनकी अराधना करता है उसे किसी भी प्रकार का डर नहीं रहता वह हमेशा हर परीक्षा में सफल होते है उस भक्त के आस पास बुरी शक्तियां भी नहीं भटक सकती, लेकिन आपको बाता दें की बजरंगबलि की पूजा करने के कुछ नियम बताये गए है इस नियम के अनुसार अगर आप बजरंगबलि की पूजा करते है तो बजरंगबलि आप पर जरुर प्रसन्न होंगे-

सबसे जरुरी बात अगर आप जब भी बजरंगबलि को चौला चढाने जा रहे हों तो एक बात जरुर ध्यान में रख लें की उन्हें लाल रंग का चौला या पीले रंग का चौला ही चढ़ाएं, उन्हें चौला चढाते समय गाय के शुद्ध घी और सिन्दूर का प्रयोग करें, यदि आपको गाय का शुद्ध घी नहीं मिल पा रहा हो तो आप चमेली का तेल भी उपयोग में ला सकते है.

बजरंगबलि को घर का बनाया हुआ शुद्ध प्रसाद ही अर्पित करें, यदि आप प्रसाद नहीं बना सकते है तो उन्हें गुड़ और चने का भोग भी लगा सकते है.

बजरंगबलि जी की पूजा करते समय उन्हें फूलों में लाल फूल जैसे गुलाब, कमल, गुडहल आदि और गुलाब का इत्र अर्पित करना चाहिए.

अगर हो सके तो हनुमान जी के मंदिर के पास कुंए का निर्माण अवश्य करवाएं ताकि भक्त वहां शुद्ध होकर ही मंदिर में प्रवेश करें.

बजरंगबलि को शुद्ध कुएं का जल ही अर्पित करें बतादें की उन्हें गंगा जल अर्पित करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है.

बजरंगबलि को बिना चूना, सुपारी व तंबाकू का मीठी पान अर्पित करें, इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

 

मंगलवार के दिन किया गया यह काम हनुमान जी को करता है प्रसन्न

हनुमान जी के जीवन से जुड़े यह रहस्य आपको भी अचंभित कर देंगे

तो इस वजह से हनुमान जी ने समुद्र में रामायण फैंक दी थी

आप भी जानें रामायण के बाद से कहाँ गए हनुमान जी?



 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -