चीन की दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आज अपने घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Mi 8 Lite और Mi 8 Screen Fingerprint एडिशन लॉ़न्च कर दिया है. बता दें कि मी 8 लाइट फोन इस सीरीज़ का सबसे किफायती फ़ोन है. इसे खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. जानिए इसके बारे में विस्तार से...
अब ओपन सेल में भी उपलब्ध Xiaomi Poco F1, कीमत-फीचर्स सब है दमदार
मी 8 लाइट चीन में तकरीबन 14,800 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. ये इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत है. वहीं दूसरी ओर इस फ़ोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को चीन में 18,000 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,200 रुपए में खरीदा जा सकता हैं. बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले हफ्ते में 25 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. फ़ोन तीन कलर- ऑरोरा ब्लू, सनसेट गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकेगा.
XIAOMI का यह फ़ोन हुआ लॉन्च, देखते ही खरीद लेंगे आप
इसमें 1080 x 2280 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.26 इंच का नॉच फुल स्क्रीन डिस्पले दे गई है. साथ ही फ़ोन हैंडसेट आईपीएस एलसीडी पैनल से लैस होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी मी 8 लाइट में क्वालकॉम 4एनएम स्नैपड्रैगन 660 एआई ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रेनो 512 जीपीयू होगा. यही प्रोसेसर शाओमी मी ए2 एंड्रॉइड वन स्मार्टफ़ोन में भी है.
यह भी पढ़ें...
दिल थामकर बैठिए, इस दिन है रेडमी 6A की पहली सेल
मोबाइल कंपनी Oneplus TV पर कर रही है काम
50 प्रतिशत से भी अधिक के डिस्काउंट में यहां से खरीदें SD कार्ड
SONY का नया TV लॉन्च, कीमत सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
जलवे बिखेरने के लिए तैयार हुआ Xiaomi Poco F1 , आज से उठाए यह बड़ा फायदा