Xiaomi कंपनी 2015 में अमेरिकी एव यूरोपीय मार्केट से अपने बिज़नेस की शुरुवात की. कंपनी के द्वारा इन देशो में शुरुआती दौर में पावर बैंक और ऑडियो एक्सेसरी बनाने का काम करती थी. वर्ष 2016 में कंपनी ने मि बॉक्स को अमेरिका में पेश किया.
लेकिन यह बात चौकाने वाली है. xiaomi के स्मार्टफोन अभी तक इन देशो में नहीं पहुंचे है. कंपनी के प्रेसीडेंट वांग जियांग के मुताबिक कंपनी के इन देशो में कदम रखने की कोई योजना नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान वांग जियांग ने बताया की उनकी कंपनी क्सिओमी मी 6 के लिये 30 देशो पर ध्यान केंद्रित करेगी. अभी उनके मुताबिक कंपनी के विस्तार को पूरी तरह व्यस्त है.
इसके साथ एक अलग इंटरव्यू में यह भी कहा है की 2019 तक अमेरिकी मार्किट में कंपनी के स्मार्टफोन को देखा जा सकते है. लेकिन हल फ़िलहाल अमेरिकी मार्केट में कदम रखने की उम्मीद को पूरी तरह से ख़ारिज नहीं किया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
आईवूमि ने लॉन्च किया मी1 और मी1+
Xiaomi Mi 6 स्मार्टफोन का पढ़े रिव्यू
Video : मैच हारने के बाद भी MI के खिलाडियों ने सेलिब्रेट किया सचिन का बर्थडे
आज है अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का जन्मदिन...
MCD चुनाव : अमित शाह ने कहा : यह जीत मोदी सरकार के काम पर मुहर