xiaomi चीनी कंपनी स्मार्टफोन बाजार में सबसे बढ़िया बैटरी बैकअप और परफॉर्मन्स के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हमेशा से चर्चा में रही है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने पिछले साल xiaomi मी मैक्स स्मार्टफोन को इसी महीने में लांच किया गया था, ताजुब की बात यह भी है कि ठीक इसी महीने गुरुवार को कंपनी ने xiaomi मी मैक्स 2 स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया.
xiaomi मी मैक्स के इस अपग्रेड वर्जन को कंपनी ने तीन वैरिएंट में मार्केट में पेश किया. जो कि तीन वैरिएंट क्रमश: 3 जीबी रैम 32 जीबी इनबिल्ट, 3 जीबी रैम 64 जीबी इनबिल्ट एव 4 जीबी रैम 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है. इस तीनो वैरिएंट में प्रोसेसर क्रमश: 1.8 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 1.8 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर एव स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है.
xiaomi मी मैक्स 2 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि क्सिओमी मी मैक्स स्मार्टफोन के पिछले साल लांच हुए स्मार्टफोन लोकप्रिय स्मार्टफोन की श्रंखलाओ में बनते हुए 30 लाख यूनिट के अकड़े तक पहुंच चुका है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
अब Facebook Group ज्वाइन करने के लिए दे टेस्ट !
बड़े ब्रांड पर बड़ा डिस्काउंट देगा फिल्पकार्ट का Big 10 !
फ्लिपकार्ट के "Big 10" में सबकी रहेगी इन पर आंखे !
फ्लिपकार्ट के बिग 10 की हुई शुरुआत !
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?