दो पहियों वाले वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा ने आज अपना पहला स्कूटर बूटिक को लांच कर दिया है. आपको बता दे कि यामाहा का स्कूटर बुटीक ब्रांड के आधुनिक वेरिएंट्स के अलावा स्कूटर उपभोक्ताऔ को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगा. कंपनी के बयान के अनुसार, स्कूटर बुटीक के डिस्प्ले में राइड प्रॉप्स, सेफ्टी टेज्निंग और सपोर्ट भी सम्मिलित किये है. कंपनी यामाहा के स्कूटर इनोवेशन के साथ स्टाइल और आराम पर बेजोड़ ध्यान दिया है.
यामाहा मोटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े सीनियर वैसे प्रेजिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि यामाहा के इस बुटीक में आधुनिक वेरिएंट्स के अलावा कंपनी बेस्ट क्वालिटी की सेवाएं भो प्रद्रान करने वाली है. कस्टमर की जरूरतों को समझते हुए इस बुटीक कम वर्ल्ड क्लास की फेसलिटी मोहिया कराई जाएगी.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Kinetic की स्टाइलिश बाइक के लिए हो जाओ तैयार 19 अगस्त को लांच हो सकती है.
अब सुपरबाइक खरीदने के लिए बैंक दे रही है 100 फीसदी लोन
Triumph इसी महीने लॉन्च करने जा रही है '2017 टाइगर एक्स्प्लोरर'
मिलिए कावासाकी निंजा 1000 से, जिसकी सिर्फ 20 यूनिट ही बेचीं जाएगी