नई दिल्ली : सोने का इस्तेमाल न केवल जेवर बनाने में होता है ,बल्कि कई ग्राहक इसे सुरक्षित निवेश का साधन भी मानते हैं. हालाँकि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, इसलिए आभूषण व्यापारियों की ओर से सोने की मांग बनी हुई है. इसी कारण दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को सोने का भाव 120 रुपये बढ़कर 31,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.वहीं चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 120 रुपये बढ़कर क्रमश : 31,470 रुपये और 31,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि शुक्रवार को सोना 200 रुपये गिर गया था.आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी हुई है .जबकि चांदी हाजिर 150 रुपये बढ़कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 15 रुपये बढ़कर 38,235 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी सिक्का 74 हजार प्रति सैकड़ा पर स्थिर है.
सोने में आई इस तेजी को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी से सोने में वैश्विक स्तर पर मजबूती देखी गई. इसके साथ ही घरेलू आभूषण कारोबारियों के लिवाली गतिविधियां बढ़ने से भी सोने के भाव में तेजी आई है.वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत बढ़कर 1,333.40 डॉलर प्रति औंस रहा.
यह भी देखें
पूनम यादव ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड
आभूषणों के लिए हॉलमार्क होगा अनिवार्य