उत्तरप्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. यहाँ वे कई प्रोजेक्ट्स का शुभारम्भ करेंगे. बतादें कि मोदी द्वारा 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है और साथ ही 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाना है. पीएम आज बड़ा-लालपुर में बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के लिए व्यापार सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे शाम को डीरेका गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद तुलसी मानस मंदिर और दुर्गाकुंड मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री तुलसी मानस मंदिर में रामायण पर डाक टिकट भी जारी करेंगे.
पीएम मोदी ने यात्रा से पहले एक ट्वीट कर कहा था कि 'मैं कल से वाराणसी के दौरे पर रहूंगा और विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा.' भाजपा के पूर्वी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दो दिनों के दौरे के तहत, वाराणसी में 17 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा छह परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आज मोदी बड़ा-लालपुर में बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के लिए व्यापार सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है उनकी लिस्ट इस प्रकार है.
इन 17 योजनाओं का लोकार्पण :
-सामनेघाट गंगा पुल
-बलुआघाट गंगा पुल
-ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर फेज-2
-कज्जाकपुरा उपकेंद्र
-गरथौली उपकेंद्र
-उत्कर्ष बैंक मुख्यालय
-मालवीय एथिक्स सेंटर, बीएचयू
-पहडिय़ा एसटीपी
-दुर्गाकुंड सुंदरीकरण
-लक्ष्मीकुंड सुदरीकरण
-सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण
-आराजी लाइन सीएचसी में 30 बेड का जच्चा-बच्चा केंद्र
-चोलापुर थाने में 80 लोगों का बैरक
-बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ
-गुरुधाम मंदिर का विकास कार्य
-मारकंडेय धाम कैथी का सुंदरीकरण
-कैथी में गंगा घाट का विकास
इन पांच का शिलान्यास :
-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गृह जल संयोजन का कार्य
-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीवर संयोजन
-सात पार्कों का सुंदरीकरण
-बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र
-गंगा किनारे रमना एसटीपी
-चिकित्सा सेवा में तीन : बीएचयू में 100 बेड का मदर चाइल्ड हेल्थ विंग, डीडीयू कैंपस में 50 बेड का महिला चिकित्सालय, मंडलीय के साथ ही डीडीयू व रामनगर अस्पताल का उच्चीकरण।
क्या समय से पहले होंगे आम चुनाव ?
सोनिया की चिट्ठी, पीएम मोदी के नाम