आप कितनी सेकेंड हैंड चीज़ो के बेचने और खरीदने वाली ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जानते है

आप कितनी सेकेंड हैंड चीज़ो के बेचने और खरीदने वाली ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जानते है
Share:

अच्छी चीज़ो की कीमत भी ज्यादा होती है. यूजर हमेशा अच्छे प्रोडक्ट को कम कीमत में ही खरीदना चाहता है. लेकिन कुछ अच्छी कंपनी और क्वालिटी वाली चीज़ो को आप सेकंड हैंड भी खरीद सकते हो. क्योकि कंपनी की चीज़ की बात ही कुछ होती है. अपने सेकंड हैंड चीज़ो के लिये ओएलएक्स (olx) नाम की वेबसाइट सुनी होगी. आपको बता दे सेकंड हैंड चीज़ो के खरीदने और बेचने के लिये olx के अलावा और भी वेबसाइट है. जहाँ पर आप पुराने स्मार्टफोन, टीवी, कार, बाइक अदि  कैसे सामान बेचे और खरीदे जा सकते है. 
* Cashify: पुराने गैजेट को सेल व खरीद सकते है. इसके अलावा इसकी एप्प के माध्यम से इंस्टेंट पेमेंट की जा सकती है. 

* Quikr: olx की तरह इस एप्प के माध्यम से यूजर को ग्राहकों और सेलर से चैट की परमिशन देता है. यहाँ कॉन्टेक्ट डिटेल शेयर नहीं किये जाते है. 

* Coutloot: यह एक फैशन रि-सेलिंग प्लेटफॉर्म है. इसके मदद से आप अपने कपड़ो को सेल कर सकते है. 

* Zamroo: इस एप्प के माध्यम से सेकंड हैंड प्रोडक्ट है. इसमें ग्राहक सेलर को कॉल करके संपर्क कर सकता है.  इसमें ग्राहक को 70 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाता है. 

* ebay: यहाँ यूजर प्रोडक्ट को खरीद और बेच भी सकते है. इसके अलावा ग्राहक अपने सामान की बोली लगा सकते है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, कपडे, कार और फर्नीचर जैसे अन्य प्रोडक्ट मिलते है. 
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

बनाये अपना स्टिकमैन Gun Fu Stickman 2 एंड्राइड गेम पर

तैयार हो एक अनोखी स्काई वॉर के लिए SkyChamp पर

एक ऑनलाइन Online FPS MilkChoco एंड्राइड गेम

अगर कभी Last Day on Earth Survival हो तो क्या हो ?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -