हमारे देश के खुबसूरत झरनों को शायद ही आपने देखा हो । क्युकी जब भी घूमने का मन करता है तो लोग सबसे पहले विदेशों मे जाने की प्लेनिंग कर लेते है। तो ऐसे में देश के वाटरफॉल्स तो आपने नहीं देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको कर्नाटक के कुछ खूबसुरत waterfalls के बारे मे बताने जा रहे है -
1. Iruppu फॉल्स - यह फॉल कर्नाटक राज्या मे है बारिश के मौसम मे यह काफी सुंदर लगता है ।
2. Hebbe falls - कर्नाटक राज्य के च्क्मँग्लुर जिले मे है ।इस waterfall की ऊँचाई 250फीट है जो की बहुत ही अद्भुत है ।
3. कुँचिकल waterfall - यह भरत का सबसे ऊँचा झरना है इसकी ऊँचाई 455 मीटर है यह बेंगलुरु मे है
4. Shivasamudram watrfall - यह waterfall कावेरी नदी पर है जोकि मैसूर से 100 किलोमीटर दूर है इसकी ऊँचाई 98 मीटर ही है।
5. जोग फॉल - यह फॉल maharatr और कर्नाटक की सीमा पर है इसका पानी 250 मीटर से गिरते है जोकि देखने मे काफी सुंदर सुहावन भी लगता है।