देश में पुलिस जनता की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए होती है लेकिन लोग इनकी लापरवाही से इतने परेशान हो जाते है की आत्महत्या पर उतारू हो जाते है, कानपूर में गुरुवार को एक शख्स ने उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर के सामने खुद को आग लगा ली, पुलिस ने मौके पर उसे बचाया, युवक पुलिस पर आरोप लगा रहा था कि ''दबंगों ने उसकी पत्नी को पीटा था और पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है.''
उल्लेखनीय है कि गुरवार को कानपूर के सांगवा क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार सोनी अपनी पत्नी और बच्चो के साथ उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर के बाहर पंहुचा, और खुद को आग लगा ली, उसे जलता देख उसकी पत्नी और बच्चे चिलांने लगे, मौके पर पुलिस कमचारियों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती किया. राकेश ने बताया कि ''17 अक्टूबर कुछ दबंगों ने मेरी पत्नी को बुरी तरह मारा. जिसके बाद मैंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आई और हमें थाने ले गई, जहां कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टा पुलिस ने मेरे ही खिलाफ कार्रवाई कर दी.''
बता दे कि 14 नवम्बर को राकेश मंदिर जा रहा था उसी दौरान पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई थी. चकेरी थाना के एसएचओ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि ''एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे बचा लिया गया है, युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जिसकी वजह से उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''
बुजुर्ग महिला ने बनाई चिता, खुद को लगाई आग
महिला पुलिस ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने खाया जहर
जिसे महीने भर से ढूंढ रही थी पुलिस, खुद जा पहुंची थाने