जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है . इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के गुलपुर-बग्याल धारा पट्टी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय सेना की चौकियों पर बघाल धारा के पास छोटे हथियारों से करीब साढ़े बारह बजे गोलीबारी शुरू की थी.जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया.
उल्लेखनीय है कि इस घटना में एक युवक बेवजह पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से चली गोलीबारी का शिकार बन गया.युवक की पहचान कलसन मालती बघल धारा निवासी मोहम्मद इखलाक के रूप में हुई जो एक शादी में शरीक होने उस इलाके में आया था. स्मरण रहे कि पाकिस्तान बार -बार सीज फायर का उल्लंघन कर गोलीबारी करता रहता है जिसके शिकार इखलाक जैसे निर्दोष नागरिक होते हैं .पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, लगातार हो रहे है सीजफायर उल्लंघन से पिछले दिनों रिहायशी इलाकों के लोग भी चपेट में आए थे , जहाँ एक महिला जख्मी हो गई थी.
यह भी देखें
किरणबाला के लिए पाक उच्चायोग को लिखी चिट्ठी
पत्थरबाजों को सेना प्रमुख ने कियाआगाह