पाकिस्तानी खिलाड़ी युसूफ पठान अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, उनके करियर का एक सबसे यादगार मैच जिसमे उनके शतक लगाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. पठान ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों में ही शतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया था. इस टीम ने आईपीएल का पहला सीजन जीता था, जिसमे पठान का अहम् योगदान था.
उल्ल्खनीय है कि 2010 में आईपीएल में मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुरुआत में चार विकेट के नुकसान पर केवल 66 रनो का स्कोर किया. उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की ओर से युसूफ पठान ने शानदार शुरुआत की और 17वे ओवर में 2 छक्के और1 चौके की मदद से पठान ने 19 रन बनाये. इस पारी में पठान में सबसे तेज 37 गेंदों में शतक बनाया लेकिन फिर भी इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
बता दे कि मुंबई ने इस मैच में 4 रनो से जीत दर्ज की थी, पठान के करियर का यह सबसे यादगार शतक है.
एशेज: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई सालो बाद वापसी
आधी भारतीय टीम पवैलियन लौटी, बारिश के कारण खेल फिर रूका
लकमल का 'रिकॉर्ड', बिना रन दिए 3 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने