अपने दमदार स्मार्टफोन के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाली शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अब एक नया धमाका किया हैं. आपकों जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी द्वारा हाल ही में एक नया पॉवर बैंक पेश किया गया हैं जो कि काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
आज फिर सेल में उपलब्ध Redmi Note 6 Pro, जानिए क्या है ख़ास ?
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Xiaomi ने 20,000mAh की पावर के साथ इस पॉवर बैंक को पेश किया हैं. हर कोई इसे काफी पसंद कर रहा हैं,. बाजार में इसके धूम मची हुई हैं. बता दें कि चीनी कंपनी शाओमी द्वारा मार्केट में जो 20,000mAh वाला पॉवर बैंक पेश किया गया हैं उसका नाम ZMI Aura 27W पावरबैंक है.
1, 2 नहीं Meizu ने हिन्दुस्तान में एक साथ उतारें 3 दमदार स्मार्टफोन
बताया जा रहा हैं कि इसमें 27W की चार्जिंग पावर और टू-वे फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है. इस पावरबैंक को चीन में बिक्री के लिए बुधवार से यानी कि आज से उपलब्ध करा दिया गया हैं. इसकी कीमत 199 yuan (लगभग 2,048 रुपए) रखी गई है. जबकि ग्राहक इसे ऑफिशियल स्टोर और ZMI Tmall ऑफिशियल स्टोर से भी खरीद सकते है. इसके शेल PC+ABS प्लास्टिक का बना है जो कि एनवायरनमेंट-फ्रेंडली मैटेरियल है.
भारत में OPPO R17 PRO की धमाकेदार एंट्री, महज 40 मिनट में होगा फुल चार्ज
इन ग्राहकों को गूगल का नया तोहफा, शुरू की 'कॉल स्क्रीन' फीचर सेवा
Flipkart big days shopping sale : फिर तीन दिन तक छप्पड़फाड़ छूट, और ढेर सारे ऑफर