चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को पिछले महीने में भारत में जोपो स्पीड एक्स हैंडसेट पेश किया . इस स्मार्टफोन की सबसे अहम् खासियत है, इसमें मौजूदा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधरित चैटबॉट निकी है. वैसे इस चैट बोट की मदद से जोपो स्पीड एक्स पर कई तरह के मैन टास्क को अंजाम दिया जा सकता है.
आपको बता दे कि रतन टाटा ने इस चैटबॉट में निवेश किया है. इसके अलावा उपभोक्ता के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में रॉयल गोल्ड, चारकॉल, ऑर्चिड गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. निकी चाट बोट की मदद से यूजर अपने इस स्मार्टफोन से कैब बुक और बिल भुगतान के लिए उपयोग में ले सकता है. इसके अलावा चंद सेकंड में होटल से लगाकर बस के टिकट को भी बुक कर पाना संभव हो पायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
ZTE ने पेश की नई स्मार्टवॉच quartz, फुल स्पेसिफिकेशन जानिये!
Vivo के आने वाले फ़ोन में मिलेगा इस नये फीचर से लैस स्मार्टफोन !
BSNL के इन रिचार्ज पर मिल रहा है Full TalkTime अभी जानिये
ऐसे आर्डर करे jio का Wi Fi राऊटर 90 मिनट में !