केरल में कोरोना से संक्रमित हुआ 3 साल का मासूम, देशभर में कुल 40 मामले हुए दर्ज

केरल में कोरोना से संक्रमित हुआ 3 साल का मासूम, देशभर में कुल 40 मामले हुए दर्ज
Share:

कोच्ची: केरल में एक 3 वर्षीय मासूम में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा हाल में ही इटली से भारत लौटा है. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के रोगियों की तादाद 40 हो गई है. इससे पहले रविवार को केरल में कोरोना वायरस के पांच नए मामले दर्ज किए गए थे. 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को बताया था कि, 'कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव मामलों को यहां आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है. हाल ही में तीन लोग इटली से भारत आए थे. पतनमथिट्टा जिले में दो और लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.' उन्होंने कहा था कि हम उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहे हैं सभी रोगियों का उपचार चल रहा हैं. दूसरे देशों से आने वाले लोगों की यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो जब भारत आएं, तो अपनी मेडिकल जांच करवाएं. इसके अलावा तमिलनाडु में भी एक कोरोना वायरस पॉजिटिव एक शख्स की पहचान की गई थी. 

वहीं ईरान से यात्रा कर लद्दाख आए एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इस शख्स में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे. पूर्व पुलिस कर्मी मोहम्मद अली को शनिवार की रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मौत होने के बाद अधिकारियों को उनके गांव में जरुरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. लद्दाख प्रशासन के मुताबिक, अली में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल किया गया था. 

YES Bank Scam: पूर्व सीईओ राणा कपूर की बेटी पर ED का शिकंजा, विदेश जाने से रोका

सऊदी अरब : तख्तापलट के आरोप में इतने लोगों को किया गया गिरफ्तार

महिला स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -