नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब शहर में जमात-ए-अहमदिया के नेता एवं वकील के बेटे को कुछ अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
फ़िलहाल पुलिस बदमाशो की तलाश कर रही है बताया जा रहा है वकील का बेटा अपनी बाइक से कोर्ट जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोली चलाई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही इस घटना से गुस्साए अहमदिया समुदाय के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि युवक की हत्या अहमदिया समुदाय के होने की वजह से की गई है. उसके बाद उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ जिस तरह जारी सैन्य अभियान 'जर्ब-ए-अजब' और 'रद्दुल फसाद' को क्रियान्वित होना चाहिए यह उस तरह से नहीं किया जा रहा है.
उसके बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह अहमदियों के लिए नफरत कम नही हुई तो अहमदियों की हत्या जारी रहेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नफरत फ़ैलाने वालो को सरकार की शह मिल रही है
Video : ऐसा होता था हर गली में खेला जाने वाला 'गली क्रिकेट'
ट्रक से अबैध शराब की 1100 पेटियां जब्त, चालक गिरफ्तार
इंदौर में नगर निगम ने सील किया होलकर स्टेडियम