लग्जरी लाइफस्टाइल हर किसी को पसदं होती है लेकिन ये किसी-किसी को ही नसीब हो पाती है. हालांकि कुछ लोग खुद को अमीर जताने के लिए शो ऑफ़ का सहारा लेते है. अपनी झूठी लग्जरी लाइफ शो कर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करते है हालाँकि हर बार ये पैतरा काम नहीं आता और जब पोल खुलती है तो वो किसी को मुंह दिखने के काबिल नहीं बचते. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है जहाँ एक अजय चौधरी नाम के इस शख्स को पुलिस ने ज्वैलर को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, यूं तो अजय अपने फेसबुक अकाउंट पर खुद को काफी अमीर शो करता है.
वो बंदूकों और महँगी बाइकों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करता रहता है. लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि, पैसे की तंगी और क्रिकेट सट्टे में पैसा हारने के चलते लग्जरी लाइफ जीने वाले अजय चौधरी और उसके साथियों ने चोरी की योजना बनाई. जिसके लिए इन्होने सुनसान इलाके में मौजूद राजस्थान के फतेहपुर में भगवती ज्वैलर्स की दुकान को चुना. अजय के साथ उसके चार दोस्त भी थे. जिसके बाद इन चरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, इन चारों आरोपियों के पास से एक हथियार, 1.800 किलो चांदी और 27 ग्राम सोना बरामद किया गया है. हालांकि एक अन्य आरोपी अनिल धायल अभी फरार चल रहा है.
इस सीरियल किलर से पुलिस भी खौफ खाने लगी थी, फिर हुआ एक चौकाने वाला खुलासा
इस क्यूट से बेबी का वीडियो देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे
एक शख्स के पेट से निकली 639 कीलें
मासूम से दिखने वाले इस कुत्ते की करतूत जान आप अपना माथा नोच लेंगे