मुंबई: लेखक यासीर उस्मान ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है- ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय’। इस पुस्तक का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किताब के इस हिस्से में कहा गया है कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा किसी तरह के आतंकी गतिविधि में शामिल है। जब सुनील दत्त उनसे मिलने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे, तो संजय दत्त पिता के गले लगकर रोने लगे। दरअसल, सुनील दत्त अपने बेटे के मुँह से सुनना चाहते थे कि मीडिया में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वह गलत है, क्योंकि उनका बेटा आतंकी नहीं हो सकता है।
Jahangir married Rajput Jagat Gosain,
— Nitin Gupta (@Nitin_Rivaldo) July 26, 2021
converted her to Bilquis Makani.
Had a son Muhammad Khurram (Shah Jahan)
Shah Jahan ordered capital punishment for Hindu men marrying Muslim women.
5000 Hindus in Bhadnor converted to Islam to escape death.
Rajput khoon kahan bacha? https://t.co/0BT1Y7RbYl
लेकिन उस समय संजय दत्त ने स्वीकार किया कि उनके पास एक असॉल्ट राइफल और कुछ गोला-बारूद है, जो उन्हें अनीस इब्राहिम ने दिया था। इस बात से हैरान सुनील दत्त ने जब यह जानने का प्रयास किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो किताब के लेखक के अनुसार, संजय दत्त ने कहा था कि, 'क्योंकि मेरी रगों में मुस्लिम खून है और शहर में जो रहा है, मैं उसे सहन नहीं कर सका।' इसी किताब के मुताबिक, फिल्म निर्माता महेश भट्ट का कहना था कि, “सुनील दत्त बहुत शर्मिंदा हुए। उनके बेटे ने जो कहा, जो किया, उस पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा था।'
बता दें कि हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि शाहजहाँ की रगों में राजपूतों (75%) का भी खून था, इसके बाद भी लोग उन्हें ‘विदेशी’ कहकर बुलाते हैं। इस पर किताब के इस पन्ने को साझा करते हुए नितिन गुप्ता नामक एक यूज़र ने लिखा कि, 'जावेद अख्तर की खुद की इंडस्ट्री में ये हो चुका है और वो शाहजहाँ के 75% राजपूत खून की बात कर रहा है।'
अपनी तस्वीर शेयर कर ऋतिक रोशन ने किया कियारा आडवाणी से चौका देने वाला सवाल
बहुत ही दिलचस्प है लोगों के मसीहा सोनू सूद की प्रेम कहानी, कुछ इस तरह हुई थी सोनाली से मुलाकात
शायद जावेद अख्तर ने 'बंगाल हिंसा' के बारे में नहीं सुना, वरना ये बात न बोल पाते