कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत ! रिपोर्ट का खौफनाक अनुमान

कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत ! रिपोर्ट का खौफनाक अनुमान
Share:

वाशिंगटन: खतरनाक कोरोना वायरस से सारी दुनिया दहशत में है। इसके चलते दस हजार लोगों की भयावह मौत हो चुकी है। इसके कारण करोड़ों लोग अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। कोरोना वायरस के इस भयावह खतरे के मद्देनज़र कई देशों ने लॉकडाउन कर दिया है। खबर मिली है कि ब्रिटेन में लॉकडाउन के पीछे एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट है, जिसने हैरान करने वाला अनुमान लगाया है।

उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस पर यदि नियंत्रण नहीं पाया गया तो ब्रिटेन में लगभग 5 लाख 10 लोगों की मौत हो सकती है और इसी के साथ अमेरिका के लिए भी इस रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि आने वाले वक़्त में कोरोना वायरस के फैलने से 2.2 मिलियन यानी 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। दरअसल, इस रिपोर्ट में एक प्रकार से चेतावनी दी गई है जिसमें बताया गया है कि इससे कितने बड़े पैमाने पर भारी नुकसान हो सकता है। 

यदि वक्त रहते इस वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो दोनों देशों में स्थित भयावह होगी। इस रिपोर्ट के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कोरोना से निपटने के लिए कठोर फैसले लिए हैं और पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो  अगले तीन महीनों में मरने वालों की तादाद चरम पर होगी। बता दें कि महामारियों को लेकर भी हिदायत दी जा चुकी है, जिनमें सार्स, एवियन फ्लू और स्वाइन फ्लू शामिल हैं।

न्यूयॉर्क में कोरोना का कहर, मेयर बोले- अब हम बने इस वायरस का केंद्र

11 हज़ार से अधिक मौत, लगभग ढाई लाख संक्रमित, दुनियाभर पर टूट रहा 'कोरोना' का कहर

प्लास्टिक पर 72 और स्टील पर 48 घंटे जीवित रह सकता है कोरोना, शोध में हुआ खुलासा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -