घर के बाहर रंगोली बना रही दो लड़कियों को कुचलकर निकली कार और फिर...

घर के बाहर रंगोली बना रही दो लड़कियों को कुचलकर निकली कार और फिर...
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इलाके में एक तेज गति कार के ड्राइवर ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के पश्चात् आसपास के लोगों ने बच्चियों को कार के नीचे से निकाला तथा उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बनी हुई है।

दोनों बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय नव्या प्रजापत एवं उसकी 21 वर्षीय बहन प्रियांशु के रूप में हुई है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। CCTV फुटेज के अनुसार, एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में दोनों बहनें घर के बाहर रंगोली बना रही थीं। इसी के चलते एक तेज गति कार आई तथा उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा कार चालक आयुष प्रजापत को पकड़कर मामले की खबर एरोड्रम पुलिस को दी। कार ड्राइवर की पहचान हुकुमचंद कॉलोनी के निवासी तुषार अग्रवाल के तौर पर हुई है।  घटना के पश्चात् इलाके के लोग भड़क गए तथा कार को पलट दिया। फिर लोगों ने रास्ते पर चक्का जाम कर दिया तथा नारेबाजी की। 

DCP आलोक शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों युवतियों की स्थिति स्थिर है। फिलहाल, CCTV फुटेज के आधार पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंदौर में एक दिन पहले खजराना क्षेत्र में नारकोटिक्स DIG महेश चंद्र जैन की कार को एक तेज गति दूसरी कार ने टक्कर मारी थी। दुर्घटना के समय DIG कार में ही सवार थे। उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

सिर्फ भाजपा से ही नहीं, अपनों से भी लड़ रही कांग्रेस..! क्या होगा चुनावी भविष्य?

विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है आयुर्वेद, हज़ारों साल पुराना है इतिहास

मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद संस्थान, सभी को आयुष्मान..! धन्वन्तरि जयंती पर पीएम मोदी के बड़े ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -