भोपाल: मध्यप्रदेश के एक हॉस्पिटल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। दरअसल, इस वीडियो में एक गाय हॉस्पिटल के ICU वार्ड में बैगर किसी रोक टोक के घूमती और कूड़ा दान से कुछ खाते हुए दिखाई दे रही है। घटना राजगढ़ जिले के हॉस्पिटल की है । हालांकि, अस्पताल में पूरे दिन सुरक्षागार्ड्स की तैनाती रहती है लेकिन जिस समय ये गाय ICU वार्ड तक पहुंची उस बीच वहां कोई सुरक्षा कर्मी दिखाई नहीं दे रहे। इस वीडियो के वायरल होने के उपरांत सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी समेत तीन लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है।
इस घटना को लेकर अस्पताल के सिविल सर्जन राजेंद्र कटारिया ने मीडिया से बातचीत में बोला है कि मैंने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया और तुरंत प्रभाव से वार्ड ब्वॉय और सुरक्षा पर तैनात गार्ड को नौकरी से बाहर कर दिया है।
Viral video: Cow roams inside ICU in MP hospital
ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/izghfpef0i#MadhyaPradesh #ICU #hospital #cow pic.twitter.com/m3oEeD5Dgh
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इस घटना को लेकर पहले कहा कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं है, लेकिन बाद में वीडियो वायल होने के बाद कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया।
Ind Vs NZ: सूर्या के 'तूफ़ान' में उड़ा न्यूज़ीलैंड, अंतिम 19 गेंदों में ठोक डाले 61 रन
कैदियों के हाथ लगी कोठरी की चाबी, हत्या के दोषी समेत 9 कैदी हुए फरार
श्रीनगर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, तीन खूंखार दहशतगर्द गिरफ्तार