दुनियाभर में कई लोग हैं जो बड़े बड़े स्टार्स के फैन हैं और उनसे मिलने के लिए लाखो खर्च कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक व्यक्ति के साथ लेकिन वह ठगी का शिकार हो गया. जी दरअसल रामानाथापुरम शहर का एक शख्स काजल अग्रवाल का बहुत बड़ा फैन है और वो अपने फेवरेट स्टार से मुलाकात करना चाहता था. इसी वजह से उसने एक वेबपेज खंगाला था और ये वेबसाइट फैन्स को काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर रही थी. वहीं उस शख्स ने भी काजल से मिलने में दिलचस्पी दिखाई और खबरें हैं कि उस वेबपेज को एक क्रिमिनल गैंग चला रहा था. बताया गया है कि उस गैंग ने फैन से पचास हजार रूपए और पर्सनल डिटेल्स की मांग की और शख्स काफी धनी परिवार से था इस कारण उसने इस फीस को देने में जरा भी देर नहीं की.
उसके के कुछ समय बाद इस गैंग ने कई बार उससे पैसे लिए लेकिन काजल के साथ मीटिंग की डिटेल्स को शेयर नहीं किया. वहीं अंत में काजल के फैन को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है. बताया गया है कि गैंग यही नहीं रूका बल्कि वह लगातार इस फैन से पैसों की डिमांड करता रहा और जब शख्स ने पैसे देने से मना किया तो गैंग उसके पर्सनल डाटा में मौजूद अंतरंग तस्वीरों को लीक करने की धमकी देने लगा. वहीं गैंग ने यह भी चेतावनी दी कि वह पैसे नहीं देगा तो वह उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे.
इस बारे में बात करते हुए काजल के फैन ने बताया कि ''उसने तीन किश्तों में 60 लाख रूपए की राशि लुटेरे गैंग को दी है.'' आप सभी को बता दें कि इस घटना के कारण काजल अग्रवाल का ये फैन काफी तनाव में भी आ गया था और उसने अपना घर भी छोड़ दिया था. वहीं पुलिस के अधिकारियों को ये फैन कोलकाता की गलियों में मिला और उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने श्रवणकुमार नाम के शख्स को कस्टडी में लिया है.
इस मैगजीन के लिए हॉट हुईं श्रद्धा, कराया बोल्ड फोटोशूट
नितेश से मिलने दिल्ली पहुंचे आमिर खान और 'छिछोरे' के ट्रेलर के साथ कर दिया ऐसा काम
संजय दत्त की भांजी संग रोमांस करते दिखें कुणाल कपूर, रोमांटिक सॉन्ग 'यूं ही नहीं' रिलीज