'इंद्रदेव ने अधिक वर्षा की, हमारी फसल बर्बाद हो गई..', मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचे किसान नेता

'इंद्रदेव ने अधिक वर्षा की, हमारी फसल बर्बाद हो गई..', मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचे किसान नेता
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। अधिक बारिश से परेशान हो कर एक किसान पुलिस थाने पहुंच गया और प्रार्थना पत्र देकर भगवान इंद्र के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। किसान के इस प्रार्थना पत्र से पुलिस थाने के अधिकारी भी भौंचक्के रह गए है। कुछ ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले गोंडा में सामने आया था।

दरअसल, हमीरपुर जिले में अतिवृष्टि की वजह से खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं सैकड़ों मकान नष्ट हो गए हैं। इससे परेशान होकर एक किसान नेता, भगवान इंद्रदेव पर अधिक बारिश करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाने कोतवाली पहुंच गया। इस किसान का नाम बृजकिशोर लोधी है, जो भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। कोतवाली में दी शिकायत में बृजकिशोर लोधी ने आरोप लगाया कि, 'इंद्र देव द्वारा इस वर्ष अधिक बारिश की गई है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ, किसान की जीविका फसल पर ही निर्भर है, परिवार के भरण पोषण में समस्या आ रही है, अधिक बारिश की वजह से गरीबों के कच्चे मकान गिर गए, जिससे अनेक लोग बेघर हो गए।

भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इंद्र देव की वजह से किसान व गरीबों के सामने रोजीरोटी की समस्या पैदा हुई है।' इंद्र भगवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किसानों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। कोतवाली में इंद्रदेव के खिलाफ शिकायती पत्र पहुंचने पर लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है।

'27 सालों से जमी सरकार को उखाड़ फेंको..', गुजरात की जनता से बोले राघव चड्ढा

दिल्ली के प्रदूषण में कैसे दिखेगा 'करवा चौथ' का चाँद ?

छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा एक्शन, धनशोधन मामले में IAS समेत दो लोग गिरफ्तार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -