रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को एनकाउंटर में एक संदिग्ध महिला नक्सली मारी गई है, वहीं एक घायल हो गई है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. सुकमा के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने फोन पर एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा है कि रायपुर से 450 किलोमीटर दूर पोलम्पल्ली थाना इलाके में रेंगायगुडा ग्राम के जंगलों में यह एनकाउंटर तड़के उस वक्त हुआ, जब सुरक्षा बलों का संयुक्त दल एक क्षेत्र से तलाशी अभियान चलाकर लौट रहा था.
तीन दिनों तक चलता है किला रायपुर फेस्टिवल, देखकर हर कोई रह जाता है हैरान
उन्होंने बताया है कि, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा जिला बल (डीएफ) का संयुक्त दस्ता पिडमल से अपने शिविर की तरफ वापिस लौट रहा था, तभी उन पर माओवादियों ने गोलियां बरसाईं. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चली लेकिन कुछ संदिग्ध फरार हो गए. उन्होंनें बताया है कि तलाशी अभियान के दौरान दो महिलाएं जख्मी अवस्था में मिलीं. उन्होंने सादे कपड़े पहने हुए थे, उनके नक्सली होने का शक है. हालांकि, उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.
BUDGET 2019: सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, हो सकते हैं 5 बड़े ऐलान
शुक्ला ने बताया है कि दोनों महिलाओं को दोरनपाल में सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. दोनों की पहचान के बारे में पता लगाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं.
खबरें और भी:-
सहारा ग्रुप को SC का समन, सेबी के खाते में जमा करने होंगे 9,000 करोड़
एयर इंडिया को बेचने की कोशिश में सरकार, पर कर्ज के कारण नहीं मिल रहा खरीदार