नव वर्ष के चंद दिनों बाद ही WHATSAPP ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा

नव वर्ष के चंद दिनों बाद ही WHATSAPP ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा
Share:

WhatsApp यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता को जोड़ रहा है। ऐप डेवलपर्स ने इस प्लेटफॉर्म को एक स्टेप और आगे ले जाने का फैसला भी कर लिया है। WHATSAPP का लेटेस्ट फीचर इसका सबूत है। ऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए Proxy Support पेश किया जाने वाला है। इसकी जानकारी WHATSAPP ने गुरुवार को दी है। 

प्रॉक्सी सपोर्ट की सहायता से WHATSAAP यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे। उनके फोन ही नहीं एरिया में भी इंटरनेट नहीं होने पर भी यूजर्स WHATSAPP की सेवा को यूज कर पाएंगे। इस फीचर की सहायता से WhatsApp यूजर्स दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह पाएंगे। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

क्या है WHATSAAP का New Year गिफ्ट: WhatsApp ने कहा है कि प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की आवश्यकता है। उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती रहने वाली है।

उनके मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। कंपनी की मानें तो यूजर्स के मैसेज को बीच में कोई नहीं देख सकता है। ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद। WHATSAPP ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'साल 2023 के लिए हमारी शुभकामनाएं है कि इंटरनेट शटडाउन कभी भी ना हो।'

ऐप ने लिखते हुए कहा है, 'ईरान में जिस तरह की दिक्कत हम पिछले कुछ महीनों में देख रहे है, अंत में वे मानवाधिकार को अस्वीकार करते हैं और लोगों को अर्जेंट सहायता मिलने से रोकते हैं। इस तरह के शटडाउन्स होते रहेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि ये सॉल्यूशन लोगों की सहायता करने वाले है\, जहां सिक्योर और भरोसेमंद-कम्युनिकेशन की आवश्यकता है।'

Vi और BSNL ने पेश किया अब तक का सबसे धांसू प्लान

AI किलर ऐप से Tesla और Apple तक सामने आई ये 10 बड़ी भविष्यवाणी

सावधान! दांव पर लगा 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डाटा, उनमे से एक कहीं आप तो नहीं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -