राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट
राजगढ़। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर द्वारा थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं तेज आवाज वाला सायलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ने वाले मोटर साइकिल चालको के विरूध्द कायवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा दिनांक 01.01.2023 को वाहन चैकिंग कर शहर में शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने एवं तेज आवाज वाला सायलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ने वाले मोटर साइकिल चालको की चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल बिना नंबर की काले रंग की बुलट जो तेज आवाज में पटाखे फोड़ते हुये आती दिखी जिसे पुलिस फोर्स द्वारा रोका गया।
चालक दिलीप तंवर उम्र 18 साल निवासी हिरनखेडी, थाना कोतवाली राजगढ एवं मो.सा. क्रमांक MP-39-MW-9871 के चालक कमलेश तंवर उम्र 18 साल निवासी सुन्दरपुरा थाना कोतवाली राजगढ़ के मुंह से शराब की गंध आने से धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट में दोनो मो.सा. को जप्त कर अनावेदको का शराब जांच परीक्षण कराया गया एवं धारा 185 मोटर व्हीकल के अलावा एवं अन्य एमव्ही एक्ट की धाराओं में प्रकरण तैयार कर न्यायालय जेएमएफसी के समक्ष जुर्माना हेतु पेश करने पर न्यायालय द्वारा अनावेदक चालक दिलीप तंवर से 10000 रूपये नगद का जुर्माना एवं अनावेदक चालक कमलेश तंवर से 15000 रूपये नगद का जुर्माना कुल 25000 रूपये का जुर्माना भरवाया गया।
शहर में आये दिन हो रही शराब पीकर वाहन चलाने से हो रही घटनायें एवं बुलट में पटाखे फोड़ने वाला सायलेंसर लगाकर चलाने वालो के कारण शहरवासियो से हो रही परेशानियां को ध्यान में रखते हुये ब्यावरा पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि विष्णु मीणा, कार्य.उनि नाथूराम केरकेट्टा, आरक्षक 1018 विक्रम भिलाला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मतदाता सूचि के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का अंतिम प्रकाशन हुआ
छात्रा की लिखावट देखकर प्रभावित हुए कलेक्टर, उपहार स्वरुप दी यह चीज
'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स तक', इंदौर में होंगे ये 5 बड़े आयोजन