नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप
Share:

नई दिल्ली: नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से हाहाकार मच गया। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया। जिसके उपरांत राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह जानकारी दी गई। सभी यात्री सुरक्षित, यात्रियों को दूसरो कोचों में शिफ्ट किया:जंहा इस बात का पता चला है कि लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के मध्य में ही रोक दी गई। तत्काल कोच C-5 को खाली करवाया गया। जिसके साथ ही कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित कर लिया गया है। इस कोच C-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोच के सभी यात्रियों को दूसरो कोचों में शिफ्ट किया जा चुका है। इसके उपरांत ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। वहीं घटना के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एुबंलेस भेज दी गई हैं।

दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही घटना: मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है बोगी में 30 से अधिक लोग सवार थे। घटना शनिवार दोपहर 12:20 बजे के आसपास की कही जा रही है। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट कहा जा रहा है। बेहद भयानक थी आग, घटना की छानबीन में लगे अधिकारी: रिपोर्ट्स के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने की वजह से कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण घटना की सूचना जुटाने में वक़्त लगा। आग लगने से किसी तरह के हानि की खबर नहीं है। वहीं आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आने लगा। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं और घटना की छानबीन में लग गए हैं। वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कांसरो में जंगल में उसके एक कोच में आग लग गई। जंगल का रास्ता होने के कारण से फायर ब्रिगेड को भेजने में भी परेशानी को झेलना पड़ा। रेल महकमे ने देहरादून से अतिरिक्त पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर भेजा है।

 

13 वर्षीय हिन्दू लड़की को घर से घसीटकर ले गए, जबरन कबूल करवाया इस्लाम, फिर जबरदस्ती निकाह

टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल मैप्स करेगा मार्गदर्शन

ऑस्ट्रेलिया शिक्षा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वापस लाने के लिए कर रही है ये काम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -