आपसे किसी ने कभी न कभी यह कहा होगा कि एक रूमाल जेब में रखना चाहिए.पर ऐसा क्यों कहा जाता है क्या यह आप जानते है. हालाँकि रूमाल रखना आपके लिए एक सेहतमंद आदत हो सकती है लेकिन इस एक रुमाल से आप अपनी किस्मत भी चमका सकते है. आपके रूमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए और हमेशा धुला हुआ होना चाहिए. यदि रूमाल धुला हुआ नहीं होगा तो इससे आपके जीवन में नकारात्मकता घुल जाएगी जिससे पार पाना मुश्किल हो सकता है.
ज्योतिष की शाखाओं में से एक अंकज्योतिष के अनुसार जेब में रूमाल रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और जो लोग बड़ी सफलता का इंतजार कर रहे हैं वे जब भी अपने पास रूमाल रखें, उसके चार या छह फोल्ड करके रखें. वैसे तो यह बहुत सरल और आसान सी बात है पर इसको अपने जीवन में उतारने से इसका फायदा बहुत मिलता है.
ज्योतिष की एक और शाखा वास्तुशास्त्र के अनुसार, अपने रूमाल पर कभी-भी किसी पेन या पेंसिल से कोई निशान नहीं बनाना चाहिए ना ही कुछ लिखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है. इसके अलावा भूलकर भी किसी और का रूमाल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और न ही किसी को अपना रूमाल देना चाहिए.
आज से शुरू हुए मलमास में इस देवता की होती है पूजा
जानिए क्यों फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को माना जाता है शुभ
मंगलवार का यह उपाय निजात दिलाता है पैसों की तंगी से