महाकुम्भ मेले में लगी विकराल आग, कई टेंट झुलसे, दमकल की गाड़ियां मौके पर, देखें पहला Video

महाकुम्भ मेले में लगी विकराल आग, कई टेंट झुलसे, दमकल की गाड़ियां मौके पर, देखें पहला Video
Share:

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग टेंट में खाना बनाते समय लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि लगभग 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। 

 

स्थिति और गंभीर तब हो गई जब टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। घटना स्थल अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के पुल के नीचे बताया जा रहा है। आग की लपटों और धुएं के चलते आसपास का इलाका पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों ने क्षेत्र को घेरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता आग पर नियंत्रण पाने और किसी प्रकार की जनहानि रोकने की है।

 

अधिकारियों के अनुसार, आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं और प्रशासन के बीच हलचल मच गई है। फिलहाल, घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है और प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -