दुबई: दुबई में बुर्ज खलीफा के बगल में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार (7 नवंबर) को भीषण आग भड़क उठी. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या इमारत में आग लगने से कोई जख्मी हुआ या नहीं. दरअसल आग पर वक़्त रहते काबू पा लिया गया था.
In #Dubai, the #Emaar skyscraper caught fire near the #BurjKhalifa, the tallest building in the world.
— NEXTA (@nexta_tv) November 7, 2022
At the moment the fire was extinguished, there is no information about victims. pic.twitter.com/QtPmRBHSTq
इमारत में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत से धुंआ उठते नज़र आ रहा है. यह आग डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावरों की सीरीज से संबंधित एक इमारत में लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, यह आग इमारत के लोअर अपार्टमेंट में लगी और देखते ही देखते इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग समेत इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मगर, क्योंकि प्रशासन ने वक़्त रहते दमकल को सूचित कर दिया, ऐसे में अधिक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है. किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं आ रही है.
यूक्रेन को परमाणु हमले की धमकी, पुतिन ने दिलाई हिरोशिमा-नागासाकी की याद
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा इमरान खान पर हुए हमले का मामला, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
हिजाब विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने पर मशहूर शेफ की हत्या, ईरान पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला