नई दिल्ली : तेलंगाना के निजामाबाद जिले के मल्लारम वन क्षेत्र में बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद एक तेंदुए की मौत होने का मामला सामने आया है. वन अधिकारी मामले की जाँच कर रहे है.
वन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ इंसानी में इलाके में भटक गया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भोजन की तलाश में तेंदुआ जंगल से बाहर आया था. शायद अपने शिकार को पकड़ने के लिए खंभे पर चढ़ गया था और बिजली के झटकों के कारण उसकी मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने वन विभाग को को इसकी सूचना दी.वन अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और अधिकारियों ने बिजली बंद करवाई और तेंदुए की लाश को नीचे उतारा गया. वन अधिकारी इस घटना की जाँच करेंगे.
बता दें कि ऐसी ही घटना पिछले साल महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की सामने आई थी . जहाँ आधी रात में एक तेंदुआ मरा हुआ पाया गया था. तेंदुए का शरीर आधा जला हुआ था. बताया गया था कि तेंदुओं की मौत करंट लगने से हुई थी, लेकिन खास बात यह कि वहां बिजली के तार का कहीं नामों निशान नहीं मिला था. रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर झोले के अनुसार दो तेंदुओं का शिकार हुआ था. जिसके बाद हमने जंगल में छानबीन की तो हमें एक तेंदुए का शव मिला. जो आधा जला हुआ था.
यह भी देखें
शेर के साथ की हैवानियत, पुलिस ने चार को दबोचा
वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली वैकेंसी