अवैध संबंधों के शक में अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अवैध संबंधों के शक में अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में सोमवार को एक शख्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि मोंठ थाना क्षेत्र में रावतियाना शाहपुर बस स्टैंड के निकट निवासी सुम्मा आदिवासी (50) की हत्या के संबंध में आज सुबह जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फ़ौरन मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक के पुत्र राजेश आदिवासी से पूछताछ की गई, जिसमे उसने बताया कि उसके पिता का 5-6 दिन पहले पड़ोसी संतोष आदिवासी के साथ विवाद हुआ था। 

पुलिस ने जब संतोष के घर जाकर जानकारी लेनी चाहिए तो आरोपी के घर तक खून के निशान दिखे। तलाशी में संतोष के घर से खून लगी हुई कुल्हाड़ी भी मिल गई। कुल्हाड़ी को धोकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वरष्ठि पुलिस अधीक्षक (SSP) शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (SPRA) नैपाल सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के लिए पुलिस के साथ फोरेंसिक की टीम और डॉग स्कवॉड भी मौके पर पहुंचे। आरोपी की धरपकड़ के लिए फ़ौरन ही टीम बनाकर रवाना कर दी गई।

SSP ने बताया कि मोंठ थाना क्षेत्र में सुम्मा आदिवासी के कत्ल की सूचना पुलिस को मिली थी। नाज़ायज़ संबंधों के संदेह में हत्या की बात सामने आई है। मौके मुआयना के बाद मृतक के पुत्र ने आरोपी के संबंध में बताया। इसके बाद आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस की इस तत्परता के साथ की गई कार्रवाई मे आरोपी संतोष को गिरफ्तार लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

'मुझसे शादी करो, वरना चेहरा ख़राब कर दूंगा..', सिरफिरे आशिक ने लड़की पर डाला तेज़ाब

रैगिंग से तंग आकर कॉलेज के छात्र ने की ख़ुदकुशी, पुलिस बता रही 'प्रेम प्रसंग' का मामला

3 साल की पोती के बगल में सोया था दादा, 3 दिन बाद पकड़ ले गई पुलिस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -