युवक को खेत में सोना पड़ा भरी, चेहरा छोड़ जल गया पूरा शरीर

युवक को खेत में सोना पड़ा भरी, चेहरा छोड़ जल गया पूरा शरीर
Share:

बठिंडा: दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही घटनों से आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं है जो वाकिफ न हो जिसके कारण आज हर कोई डरा और सेहमा हुआ है वही हाल ही में बठिंडा जिले के गांव बुलाढेवाला में निर्माणधीन एक स्कूल में पत्थर लगाने का काम करने वाले मजदूर का शव जली हालात में कमरे से बरामद हुआ है. पुलिस को शंका है कि शार्ट सर्किट और करंट से झुलसने से उसकी मौत हुई है. वहीं मृतक की पहचान मुकेश कुमार निवासी गांव भालपुर राजस्थान के तौर पर हुई है. थाना सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि राजस्थान निवासी मकेश कुमार गांव बुलाढेवाला में बन रहे एक प्राइवेट स्कूल में पत्थर लगाने का काम करने आया हुआ था. उन्होंने बताया कि उक्त मजदूर पिछले काफी समय से स्कूल के नजदीक स्थित एक खेत में रह रहा था. एसआई ने बताया कि बीते शुक्रवार यानी 3 जनवरी 2020 की सुबह दोधी तारा सिंह मजदूर के कमरे में दूध देने गया था. 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस पर उसने मुकेश को जमीन पर मृत पड़ा पाया गया.  जंहा उसके चेहरे को छोड़कर पूरा शरीर जल गया था. वहीं जब इस बात की सूचना तारा सिंह से मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक जिस कमरे में रहता था, उसमें खेत को पानी देने के लिए ट्यूबवेल मोटर कनेक्शन लगा हुआ था, जिसके तार जले हुए पाए गए. वहीं एसआई ने कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि तार में शार्ट सर्किट होने से युवक करंट की चपेट में आ गया. जिसके कारण करंट से झुलसकर युवक  की मौत हुई है. जंहा एसआई ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल  भेजकर परिजनों को सूचित किया है. 

अधीक्षक, संस्थान संचालक और बैंक कैशियर को इस वजह से किया गया गिरफ्तार

केंद्रीय विश्वविद्यालय 24 विभागों में पीएचडी की 236 सीटें भरने की बनाई योजना

पूर्वानुमान के विपरीत राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई शुरू, रिज पर उमड़े सैलानी खुशी में दिखे झूमते हुए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -