कोच्ची: चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने विश्व के तमाम देशों के साथ-साथ हिंदुस्तान को भी शिकंजे में ले लिया है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 1000 से अधिक पहुंच चुकी है, जिनमें से 24 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच तमिलनाडु के थेनी जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां क्वारनटीन किया गया एक व्यक्ति अपने घर से भाग गया.
होम क्वारनटीन से भागने के बाद उसने 90 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला नचियाम्मल की गर्दन में काट लिया. नचियाम्मल के शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े और महिला को आरोपी से चंगुल से किसी तरह छुड़ाया. इसके बाद बुजुर्ग महिला को जख्मी अवस्था में थेनी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. कुछ दिन पहले यह युवक श्रीलंका से भारत लौटा था, जिसके बाद उसको क्वारनटीन कर दिया गया था. इसके चलते उसकी मानसिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी जब होम क्वारनटीन से भागा, तब उसने कपडे भी नहीं पहन रखे थे. इससे पहले वह अपना टेक्सटाइल का व्यवसाय कर रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी होम क्वारनटीन में रहने के चलते दिमागी रूप से डिस्टर्ब हो गया था.
कोरोना संकट के बीच ही 10 बैंकों का विलय करेगी सरकार, बनेंगे चार बड़े बैंक
कोरोना से लड़ने के लिए अजीम प्रेमजी ने दान किए 50 हज़ार करोड़ ? Wipro ने किया खुलासा
इस कारण इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक के विलय में हो रही देरी