उन्नाव: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कई भ्रामक ख़बरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 17 जनवरी 2024 को भी एक ऐसी खबर मीडिया ने चलाई जिसमें बताया गया कि आतिशबाजी के लिए एक ट्रक में पटाखे भरकर अयोध्या की तरफ ले जाया जा रहा था, मगर उन्नाव में उसमें आग लग गई तथा सारे पटाखे वहीं जल गए। वीडियो में देख सकते हैं कि घटना के बाद ट्रक धूँ-धूँ करके जलता है तथा आसमान में रॉकेट बम छूटते नजर आते हैं। इस खबर को कई मीडिया संस्थानों ने किया है। हालाँकि पुलिस ने घटना को लेकर जो वास्तविकता बताई है वो खबरों में किए जा रहे दावों से अलग है।
मीडिया संस्थानों के अलावा सोशल मीडिया पर भी इसे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से जोड़कर कहा जाने लगा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय आतिशबाजी होगी… उसी लिए ये ट्रक अयोध्या जा रहा था। ममता त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्नाव के पास ट्रक में आग लगी, सारा ट्रक जलकर ख़ाक हो गया। लोगों को लगा कि अचानक पाकिस्तान सीमा पर पहुँच गए। कोहरे में भी दूर दूर तक आतिशबाजी देखी गई। अब प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ऐसी खबरें क्यों फैलाई जा रही ये किसी से छिपा नहीं है कि ये अयोध्या को लेकर डर फैलाने की कोशिश है।
पुलिस एवं दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) January 17, 2024
वही इस पर उन्नाव पुलिस ने ट्वीट भी किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट के नीचे कहा, “पुलिस एवं दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे।” उन्नाव पुलिस ने घटना के सिलसिले में अलग से भी बताया। पुलिस ने खबर दी कि 17 जनवरी को प्रातः 4 बजे थाना पुरवा ग्राम खरगीखेड़ा के पास एक ट्रक जिसमें पटाखे लदे थे, अज्ञात वजहों से उसमें आग लग गई। पुलिस ने खबर पाते ही दमकल विभाग के वाहन बुलवाए तथा आग को पूरी तरह से बुझवाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक को भी रोड से हटवा दिया गया। यातायात भी अब सुचारू रूप से चल रहा है। ट्रक के मालिक ने बताया है कि ये ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों के पोस्ट एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे।
ये है भारत की बेस्ट सेलिंग कार, लोगों को पसंद आ रही है ये शानदार एसयूवी
रोल्स रॉयस 19 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितनी होगी कीमत!
भारत में इन 5 लग्जरी कारों की है सबसे ज्यादा डिमांड, आपको कौन सी पसंद है?