देवास: मध्यप्रदेश के जिले देवास के नयापुरा इलाके में भयानक आग लगने की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। ये घटना आज सुबह की ही बताई जा रही है। खबरें आ रही थी कि घर के नीचे बनी डेयरी में लगी आग की लपटें इतनी ज्यादा अधिक थी कि ऊपर की मंजिल तक जा पहुंचीं। इतना ही नहीं इस आग में एक ही परिवार के कम से कम 4 लोग फंसे हुए थे। मरने वालों में में दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटा चिराग भी मौजूद था। परिवार बजेपुर के निवासी था और डेयरी चला रहा था।
घटनास्थल पर पहुंचे SP: आग की लपटें इतनी अधिक थी कि पहले दमकल विभाग को कुछ परेशानी हुई लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने इसपर काबू पा लिया । लेकिन अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, SP पुनीत गेहलोद टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इतना ही नहीं मकान के नीचे स्थित डेयरी में लगी आग तेजी से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जहां परिवार रह रहा था।
आग की वजह का पता लगा रही पुलिस: खबरों का कहना है कि दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन अफ़सोस वाली बात तो ये है कि तब तक चारों लोगों की जान चली गई थी। पुलिस आग लगने के वजह का पता लगा रही है। खबरों की माने तो ये घटना सुबह 4 बजे के पास की बताई जा रही है। वहीं पुलिस को गश्त पर तैनात एक जवान ने आग लगने की जानकारी दी। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक परिवार के लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने मौत की वजह की कार्रवाई शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती कार्रवाई में आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट को कहा जा रहा है।
3 वजह आई सामने: खबरों में तो ये भी कहा जा रहा है कि मौत की वजह का अब तक चर्चा करते हुए Sp गहलोत भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पहली आशंका सीधे आग के जलने की वजह से हुई। दूसरी आशंका दम घुटने की है, क्योंकि मरने वालों के शरीर पूरी तरह से जल नहीं पाए। तीसरी आशंका यह है कि नींद की वजह से परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिल पाया।